हुसैनाबाद (पलामू) : इस बार झारखंड में मोदी मैजिक नहीं चलने वाला है. इस राज्य का विकास हेमंत सरकार ही कर सकती है. 14 माह में हेमंत के नेतृत्व में जो विकास हुआ है, उसे यहां की जनता देख चुकी है. उक्त बातें जेएमएम प्रत्याशी दशरथ कुमार सिंह ने चुनावी दौरा में सबानो गांव में कही.
उन्होंने कहा की इस क्षेत्र की जनता मन बना चुकी है की विकास व भ्रष्टाचार मिटाने के लिए झामुमो का साथ देगी . इस चुनाव से कई लोग घबरा कर अपने आप को नंबर वन मान रहे हैं. लेकिन लोकतंत्र में जनता ही निर्णय करती है. मैंने अपने कार्यकाल में हुसैनाबाद को एक पहचान दी थी . लेकिन बाद के प्रतिनिधियों ने हुसैनाबाद को बदनाम करने का काम किया है.
इसलिए यहां की जनता इस बार चौंकाने वाला परिणाम देगी. उन्होंने तीर धनुष छाप पर बटन दबाने की लोगों से अपील की. मौके पर फखरे आलम, इकबाल अहमद खान, मुखिया खान, जिलानी अहमद, संजय सिंह, पवन अग्रवाल समेत कई लोग मौजूद थे.