फोटो-20 डालपीएच-6कैप्सन-बोलते दिलीपमेदिनीनगर. निर्दलीय प्रत्याशी दिलीप सिंह नामधारी ने कहा कि विधायक जनता के आंखों में धूल झोंक कर वोट बटोरने की कोशिश कर रहे हैं. इसके प्रमाण उनके पास हैं. विधायक ने वोटों के खातिर मेदिनीनगर के प्रखंड विकास पदाधिकारी पर दबाव डाल कर इंदिरा आवास के लाभुकों के नाम चेक तो कटवा दिये, लेकिन पिछले दो माह से बैंक ने उन चेकों का भुगतान नहीं किया गया है. 18 नवंबर को बीडीओ द्वारा इन सभी चेकों को रद करने का भी आदेश दिया है. श्री नामधारी ने चैनपुर के झरिवा,हरभोंगा,गुरहा,बंदुआ,चेडाबार,चेरो लिधकी, खीरीबार, करमडीह, गांगी, बहेरा, दुल्ही सहित कई गांवों में जनसंपर्क कर सिलाई मशीन छाप पर बटन दबाने की अपील की. उन्होंने कहा कि जनता को सचेत होकर सोचने की जरूरत है. न जाने कितने फरजी एनजीओ द्वारा इस तरह के झूठे आश्वासन दिये जा रहे हैं, ऐसा सिर्फ वोट बटोरने के लिए किया जा रहा है. इस तरह के गतिविधि में शामिल नेताओं को जनता को सबक सिखाने की जरूरत है. जनसंपर्क में श्री नामधारी के साथ हरिनारायण,अजीत, सुदेश्वर उरांव, जग्रन्नाथ उरांव,लोचन बैठा, रितेश बैठा,अकलदेव सिंह, अरूण दुबे, विश्वनाथ दुबे, प्रदीप दुबे आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
विधायक ने जनता को ठगा है : दिलीप(फोटो)
फोटो-20 डालपीएच-6कैप्सन-बोलते दिलीपमेदिनीनगर. निर्दलीय प्रत्याशी दिलीप सिंह नामधारी ने कहा कि विधायक जनता के आंखों में धूल झोंक कर वोट बटोरने की कोशिश कर रहे हैं. इसके प्रमाण उनके पास हैं. विधायक ने वोटों के खातिर मेदिनीनगर के प्रखंड विकास पदाधिकारी पर दबाव डाल कर इंदिरा आवास के लाभुकों के नाम चेक तो कटवा दिये, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement