साहित्य समाज मैदान में नवजवान संघर्ष मोरचा की चुनावी सभा में भानु प्रताप शाही ने कहाफोटो-सैकत नेट से प्रतिनिधि,मेदिनीनगर.नवजवान संघर्ष मोरचा प्रमुख सह पूर्व मंत्री भानुप्रताप शाही ने कहा कि कांग्रेस व भाजपा के बीच मैच फिक्स है. डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी को लाभ देने के लिए भाजपा ने कमजोर प्रत्याशी उतारा है. इन दोनों दलों को पलामू की हित की चिंता नहीं है. पलामू की पानी और पलायन की समस्या कैसे दूर हो गयी, इसकी चिंता किसी को नहीं है. दो वर्षों से पलामू प्रमंडल सुखाड़ की मार झेल रहा है, तब किसानों का हाल जानने के लिए हवाई सर्वेक्षण नहीं हुआ. जब चुनाव आया तो दिल्ली और रांची से हेलीकॉप्टर आ रहा है. पर जो लोग हेलीकॉप्टर पर सवार होेकर आ रहे हैं, उन्हें यह भी बताना चाहिए कि जब पलामू प्रमंडल की जनता कष्ट में थी, किसान सुखाड़ की मार झेल रहे थे, तब वह कहां थे. प्रमंडलवासियों को भी इस मुद्दे पर सजग व गंभीर होकर सोचने की जरूरत है. नवजवान संघर्ष मोरचा पलामू प्रमंडल के माटी की पार्टी है. अपने ही अपनों का दर्द समझते हैं. मोरचा प्रमुख श्री शाही मेदिनीनगर के साहित्य समाज के मैदान में मोरचा के डालटनगंज विधानसभा प्रत्याशी गिरिजानंदन सिंह उर्फ गिरी जी के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा में बोल रहे थे. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कृपाल सिंह ने की. संचालन कार्यकारी अध्यक्ष मनोज विश्वकर्मा ने किया. सभा में श्री शाही ने कहा कि मंत्री केवल किसी एक इलाके के लिए नहीं होता, लेकिन यहां के विधायक जब मंत्री बने तो केवल क्षेत्र में ही ध्यान दिया सिर्फ और सिर्फ अपने चहेतों के लिए काम किया. जबकि वह 18 महीने के लिए मंत्री बने थे तो पलामू प्रमंडल में 200 करोड़ रुपया स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने के लिए खर्च कराया था. उन्होंने कहा कि जो राष्ट्रीय पार्टियां है, उनके द्वारा पलामू की उपेक्षा की जाती है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कांग्रेस के बारे में कहते हैं कि 60 वर्षों तक लूटने का काम किया, इस लूट में जो सहभागी थी, वह भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी हैं. ऐसे में कांग्रेसमुक्त भारत सपना आखिर भाजपा कैसे पूरा करेगी. श्री शाही ने कहा कि वह भी चाहते तो किसी दल में जा सकते थे, लेकिन उनकी प्रतिबद्धता पलामू के प्रति है, इसलिए उन्होंने सिद्धांतों के साथ समझौता नहीं किया. मोरचा के जिलाध्यक्ष कृपाल सिंह ने कहा कि भवनाथपुर में भानु की लहर है. इससे भाजपा हताश हो चुकी है. बडे नेताओं की सभा हो रही है, पर इस बार परिवर्तन होगा. प्रत्याशी गिरिजानंदन सिंह ने कहा कि डालटनगंज विस क्षेत्र हर मामले में पीछे है. जनता के समर्थन से चुनाव जीतने के बाद पानी व पलायन के मुद्दे पर काम करेंगे. मौके पर मोरचा के प्रधान संगठन मंत्री लक्ष्मण राम,केंद्रीय महासचिव बबन पासवान,कबूतरी देवी,छोटन उपाध्याय,भागीरथी दुबे,प्रमोद कुमार,महेंद्र मेहता,बोस पांडेय, संजय पांडेय, राजेश श्रीवास्तव,नीरज सिन्हा,मिठू सिंह,रजनीश आदि लोग शामिल थे.
….कांग्रेस व भाजपा के बीच मैच फिक्सिंग
साहित्य समाज मैदान में नवजवान संघर्ष मोरचा की चुनावी सभा में भानु प्रताप शाही ने कहाफोटो-सैकत नेट से प्रतिनिधि,मेदिनीनगर.नवजवान संघर्ष मोरचा प्रमुख सह पूर्व मंत्री भानुप्रताप शाही ने कहा कि कांग्रेस व भाजपा के बीच मैच फिक्स है. डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी को लाभ देने के लिए भाजपा ने कमजोर प्रत्याशी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement