नौडीहा : पलामू.राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा कि पलामू के सांसद पहले पुलिस सेवा में थे. सरकारी सेवा में क्या गुल खिलाया है, सबको पता है. फिर भी तृप्त नहीं हुए तो सांसद बनके पलामू को लूटने आ गये. अकेले में दिक्कत हो रही थी, तो अपने साले को छतरपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा का टिकट दिलवा कर विधायक बनाने के लिए सक्रिय हो गये. यदि साला चुनाव जीत गये, तो साला-बहनोई मिल कर क्षेत्र को कंगाल कर देंगे. फिर गरीब जनता टुकुर-टुकुर मुंह ताकेगी. जब गरीब का बेटा विधायक बनेगा, तभी गरीबों का भला होगा. नहीं तो गरीब ठगे जायेंगे. राजद प्रमुख श्री यादव नौडीहा में पार्टी प्रत्याशी मनोज भुइयां के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि राजद ने गरीब के बेटे को टिकट दिया है. चुनाव जीतेगा, तो गरीबों की सेवा करेगा. इस गरीब के खिलाफ भी लोगों ने साजिश की थी. जनता को सब पता है कि कैसे लोग गरीबों को प्रताडि़त करते हैं. मोदी जी से अधिक झूठ बोलने वाला भारत में कोई नहीं है. जो वादा किया था, उसमें एक भी पूरा नहीं हुआ. काला धन कब तक आयेगा, पता नहीं. मौके पर राज्यसभा सांसद प्रेमचंद गुप्ता, जिलाध्यक्ष शंकर यादव, जगदीश यादव, छतरपुर प्रमुख रीता देवी, नौडीहा प्रमुख रेशम कुमारी, कैलाश यादव, मोहन यादव सहित कई लोग मौजूद थे.२
ओके…गरीब के बेटे को जितायें : लालू
नौडीहा : पलामू.राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा कि पलामू के सांसद पहले पुलिस सेवा में थे. सरकारी सेवा में क्या गुल खिलाया है, सबको पता है. फिर भी तृप्त नहीं हुए तो सांसद बनके पलामू को लूटने आ गये. अकेले में दिक्कत हो रही थी, तो अपने साले को छतरपुर विधानसभा क्षेत्र से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement