जनसंपर्क व पांकी में सभाफोटो-14 डालपीएच-20कैप्सन: जनसंपर्क में विदेशपांकी(पलामू). पांकी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी विदेश सिंह ने कहा कि विकास की लंबी लकीर खींची है. इलाके में विकास के साथ-साथ सामाजिक समरसता का माहौल कायम करने का काम किया है. अब उनकी प्राथमिकता खेतों में हरियाली लाने का है. जनता के आशीर्वाद से शिक्षित, विकसित व सिंचित होगा पांकी का इलाका. प्रत्याशी श्री सिंह ने शुक्रवार को सगालिम, गोराडीह, महावीर मोड़, तेतरांई में जनसंपर्क किया. उसके बाद पांकी के मसजिद चौक पर सभा की. मौके पर उन्होंने कहा कि वह कार्य में विश्वास रखते हैं. इलाके में विकास की गति तेज करने के लिए उन्होंने पूरी सक्रियता के साथ कार्य किया है. जनता उनके कार्यों को देख रही है. जो लोग यह समझते हैं कि जनता को गुमराह कर वह अपनी राजनीतिक रोटी सेकने में सफल होंगे, वह मुगालते में रहे. पांकी की जनता सजग व जागरूक है, वह इस बात को भलीभांति समझती है कि किसमें इलाके को बेहतर बनाने की क्षमता है. उन्होंने हमेशा जमात की राजनीति की है. मौके पर मुमताज खां, तौकीर आलम, रिंकू पांडेय, राजकुमार दुबे, लक्ष्मीकांत पांडेय सहित कई लोग मौजूद थे.
विकास की लंबी लकीर खींची है : विदेश
जनसंपर्क व पांकी में सभाफोटो-14 डालपीएच-20कैप्सन: जनसंपर्क में विदेशपांकी(पलामू). पांकी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी विदेश सिंह ने कहा कि विकास की लंबी लकीर खींची है. इलाके में विकास के साथ-साथ सामाजिक समरसता का माहौल कायम करने का काम किया है. अब उनकी प्राथमिकता खेतों में हरियाली लाने का है. जनता के आशीर्वाद से शिक्षित, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement