23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान कर्मियों को मिला चुनावी प्रशिक्षण

मेदिनीनगर. विधानसभा चुनाव को लेकर जिला स्कूल में मोहम्मदगंज,टाउन हॉल में हुसैनाबाद व केजी स्कूल में हैदरनगर प्रखंड के मतदानकर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान मतदानकर्मियों को पेपर सील,स्ट्रेप सील,स्पेशल टैग,ऐड्रेस टेग लगाने एवं मतदान के दौरान आवश्यक सावधानी बरतने की विस्तृत जानकारी दी गयी. बताया गया कि मतदानकर्मी सारे बिंदुओं का विस्तृत जानकारी […]

मेदिनीनगर. विधानसभा चुनाव को लेकर जिला स्कूल में मोहम्मदगंज,टाउन हॉल में हुसैनाबाद व केजी स्कूल में हैदरनगर प्रखंड के मतदानकर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान मतदानकर्मियों को पेपर सील,स्ट्रेप सील,स्पेशल टैग,ऐड्रेस टेग लगाने एवं मतदान के दौरान आवश्यक सावधानी बरतने की विस्तृत जानकारी दी गयी. बताया गया कि मतदानकर्मी सारे बिंदुओं का विस्तृत जानकारी रखे. चुनाव के दौरान काम आयेगा. बैलेट यूनिट व कंट्रोल यूनिट को जोड़ने और उसके संचालन की प्रक्रिया बताया गया. प्रपत्रों की जानकारी दी गयी. जिला स्कूल में जिला प्रशिक्षक परशुराम तिवारी ने प्रशिक्षण के दौरान मतदान कर्मियों को बताया कि वास्तविक मतदान शुरू करने से पहले मॉक पोल कराना आवश्यक है. मॉक पोल वास्तविक मतदान से एक घंटा पहले कराना चाहिए. मॉक पोल इसलिए कराया जाता है, ताकि विभिन्न दलों के चुनाव एजेंटों को यह जानकारी हो सके कि कंट्रोल यूनिट में पहले से कोई मत रिकॉर्ड नहीं है. साथ ही इवीएम ठीक से काम कर रहा है या नहीं, इसकी भी जानकारी हो जाती है. जिला प्रशिक्षक मनु प्रसाद तिवारी,कमाख्या सिंह,आजादशत्रु प्रसाद सिन्हा व रामानुज प्रसाद ने प्रशिक्षण दिया. नोडल पदाधिकारी रतन कुमार महावर ने प्रशिक्षण केंद्रों का निरीक्षण किया. उन्होंने मतदान कर्मियों से इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट एवं पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें