मेदिनीनगर : शहर के मेदिनीनगर-पांकी मार्ग पर जीएलए कॉलेज रोड स्थित एके ट्रेडर्स (सीमेंट दुकान) में अपराधियों ने गोली चलायी. घटना सुबह 9.20 बजे की है. बताया जाता है कि एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीन अपराधी दुकान के पास पहुंचे और वहीं से दो गोली चलायी.
दुकान में बैठे अरविंद जायसवाल को भी लक्ष्य कर अपराधियों ने एक गोली चलायी, जो दीवार में लग गयी. इससे वह बाल-बाल बच गया. इस संबंध में शहर थाना में मामला दर्ज किया गया है. घटना के पीछे अपराधी बंधु शुक्ला का हाथ बताया जाता है. वह लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के कमलकेडिया गांव का रहनेवाला है.
पूर्व में वह कुख्यात अपराधी विकास दुबे गिरोह से जुड़ा हुआ था, लेकिन हाल के दिनों में वह विकास दुबे गिरोह से अलग हो गया है और वह कुछ लोगों को लेकर रंगदारी वसूल रहा है. पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार की मानें, तो बंधु शुक्ला ने लेस्लीगंज में भी कई लोगों से रंगदारी मांगी है. बुधवार को सुबह जीएलए कॉलेज रोड में हुई गोली चालन की घटना भी रंगदारी से जुड़ा हुआ मामला है.
बताया जाता है कि दुकान अनुप जायसवाल का है. पर उस वक्त अनुप जायसवाल का छोटा भाई अरविंद जायसवाल दुकान में था.
अनुप टेढ़वा पुल में पेटी कांट्रेक्ट में काम कर रहा है. बताया जाता है कि पुल का टेंडर पांकी विधायक के पुत्र के नाम पर है. पूर्व में भी बंधु ने रंगदारी की मांग की थी. यह भी कहा था कि-यदि सोचते हो कि विधायक तुम्हें बचा लेंगे, तो भ्रम में मत रहो. रंगदारी देनी ही होगी.
उसी को लेकर बुधवार को गोली चलायी गयी है. पुलिस उपाधीक्षक श्री कुमार ने बताया कि अपराधियों को पकड़ने के लिए छापामारी की जा रही है. जल्द ही अपराधी पकड़े जायेंगे. पुलिस ने घटनास्थल से 100 फीट की दूरी पर एक जिंदा खोखा बरामद किया है.