23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ महापर्व का खरना अनुष्ठान संपन्न

मेदिनीनगर. लोक आस्था का महापर्व छठ का खरना अनुष्ठान मंगलवार को संपन्न हुआ. मालूम हो कि सोमवार को नहाय-खाये के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व की शुरुआत हुई थी. व्रतधारियों ने मंगलवार को उपवास रह कर भगवान भास्कर की आराधना की. शाम ढलते ही छठ व्रतधारी जलाशय में स्नान कर भगवान सूर्य को जल से […]

मेदिनीनगर. लोक आस्था का महापर्व छठ का खरना अनुष्ठान मंगलवार को संपन्न हुआ. मालूम हो कि सोमवार को नहाय-खाये के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व की शुरुआत हुई थी. व्रतधारियों ने मंगलवार को उपवास रह कर भगवान भास्कर की आराधना की. शाम ढलते ही छठ व्रतधारी जलाशय में स्नान कर भगवान सूर्य को जल से अर्घ्य प्रदान किया. पवित्रता व शुद्धता का ख्याल रखते हुए व्रतधारियों ने प्रसाद बनाया. भगवान भास्कर की आराधना के बाद सबसे पहले व्रतियों ने खीर का प्रसाद ग्रहण किया. इसके बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया. पलामू जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में खरना अनुष्ठान संपन्न हुआ. लोग एक-दूसरे घर जाकर खरना अनुष्ठान का प्रसाद ग्रहण किया. बुधवार को छठ व्रतधारी अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगे. बुधवार को दिन व रात में भी व्रतधारी उपवास पर रहेंगे. गुरुवार को उदयगामी सूर्य के अर्घ्य के साथ इस महापर्व का समापन होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें