हेडिंग़….आज से भरे जायेंगे नामांकन, तैयारी पूरीफोटो-सैकत नेट से प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.विधानसभा चुनाव की अधिसूचना मंगलवार को जारी हो जायेगी. इसी के साथ 25 नवंबर को होने वाले चुनाव को लेकर नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया भी शुरू हो जायेगी. नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तिथि पांच नवंबर है, स्क्रूटनी सात नवंबर को होगी. नाम वापस लेने की आखिरी तिथि 10 नवंबर है. संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में पलामू उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी कृपानंद झा व एसपी वाइएस रमेश ने दी. कांफ्रेंस में उपायुक्त श्री झा ने बताया कि 11 बजे से तीन बजे तक नामांकन दाखिल होगा. इस दौरान कचहरी परिसर में एसडीओ कार्यालय की तरफ जाने वाले मार्ग में सामान्य आवागमन पर रोक रहेगी. मेदिनीनगर में तीन विधानसभा क्षेत्र का नामांकन दाखिल होगा, जिसमें डालटनगंज, विश्रामपुर व पांकी शामिल है. छतरपुर और हुसैनाबाद के प्रत्याशी अनुमंडलीय मुख्यालय में ही नामजदगी का परचा दाखिल करेंगे. चुनाव को लेकर व्यापक तैयारी की गयी है. इस बार आयोग का जो निर्देश है, उसके मुताबिक एक प्रत्याशी को 28 लाख रुपये तक खर्च करने हैं. 20 हजार से अधिक राशि का भुगतान चेक के माध्यम से ही करना है. डीसी श्री झा ने कहा कि यदि कोई प्रत्याशी खर्च का गलत ब्योरा देते हैं और वह बात प्रमाणित हो जाती है तो इस मामले में प्रत्याशी के खिलाफ कार्रवाई होगी. चुनाव के दौरान होने वाले कार्यक्रमों पर विशेष निगरानी रहेगी.लीकर मॉनिट्रिंग टीम गठितचुनाव के दौरान शराब के माध्यम से भी मतदाताओं को लुभाने की खबर आते रहती है. इस बार जिला प्रशासन की इस पर पैनी नजर रहेगी. उपायुक्त कृपानंद झा ने बताया कि चुनाव को लीकर मॉनिट्रिंग टीम का गठन किया गया है. टीम द्वारा शराब दुकानों के स्टॉक की जांच की जायेगी. यदि सामान्य से अधिक खपत के मामले आते हैं, तो उस मामले में जांच होगी. जो वाहन की अनुमति दी जायेगी, उस वाहन पर पांच से अधिक लोग सवार नहीं हो सकते. इस पर भी निगरानी रहेगी. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए एक-एक पदाधिकारी के साथ वीडियोग्राफर लगाये गये है. कोई भी कॉलम खाली न रहेनाम निर्देशन पत्र के साथ जो शपथ पत्र दाखिल करना है, उसके सभी कॉलम को भरना जरूरी है. डीसी श्री झा ने बताया कि नामांकन दाखिल करते वक्त निर्वाची पदाधिकारी के कमरे में अभ्यर्थी के साथ चार व्यक्ति ही जा सकते हैं. जो भी पंपलेट व बैनर लगेंगे, उसमें प्रेस का नाम होना जरूरी है. ऐसा नहीं करने वाले मुद्रकों पर कार्रवाई होगी.वीआइपी सेल का गठनप्रेस कांफ्रेंस में पलामू के पुलिस अधीक्षक वाइएस रमेश ने बताया कि चुनाव के दौरान वीआइपी की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. इसे लेकर वीआइपी सेल का गठन किया गया है, जो प्रतिदिन वीआइपी के होने वाले चुनावी सभा में सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे. इस सेल में एडीएम लालचंद डाडेल, डीएसपी अजय कुमार आदि को शामिल किया गया है.मिलेगा पर्याप्त सुरक्षा बलचुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण वातावरण में हो, इसके लिए पर्याप्त सुरक्षा बल उपलब्ध रहेगा. एसपी श्री रमेश ने बताया कि जो भी सुरक्षा बल मांगी गयी है, उसे उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया गया है. चुनाव के दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण से जो कार्य होने हैं, उसका ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया गया है. एसपी ने कहा कि वैसे व्यक्ति जिसके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं, उनके नाम यदि लाइसेंसी हथियार हैं तो उन्हें थाने में जमा करना होगा. इसके लिए सभी थाना को सूची उपलब्ध करा दी गयी है.क्या-क्या नियमों का करना होगा पालननामांकन दाखिल करने वक्त निर्वाची पदाधिकारी के कक्ष में प्रत्याशी के साथ चार व्यक्ति ही जा सकते हैंनामांकन के वक्त निर्वाची पदाधिकारी के कक्ष से 100 मीटर की परिधि में अनुमति प्राप्त तीन वाहन ही प्रवेश करेंगेनामांकन पत्र में शपथपत्र के सभी कॉलम भरा होना चाहिए
चुनाव की घोषणा होते ही प्रशासन सक्रिय(दो कॉलम फोटो)
हेडिंग़….आज से भरे जायेंगे नामांकन, तैयारी पूरीफोटो-सैकत नेट से प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.विधानसभा चुनाव की अधिसूचना मंगलवार को जारी हो जायेगी. इसी के साथ 25 नवंबर को होने वाले चुनाव को लेकर नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया भी शुरू हो जायेगी. नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तिथि पांच नवंबर है, स्क्रूटनी सात नवंबर को होगी. नाम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement