फोटो: 22डालपीएच 1 व 2दो के शव मिलेमारे गये तीन हिरणों में से दो के शव अखरा बहोरिया जंगल से बरामद किये गये हैं. पुलिस के सहयोग से शिकारियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान चलाया जा रहा है.प्रेमजीत आनंद, डीएफओबेतला (लातेहार). पलामू टाइगर रिजर्व के बेतला नेशनल पार्क में शिकारियों ने तीन हिरणों का मार डाला. घटना मंगलवार रात एक बजे की है. इन हिरणों को वन विभाग के अधिकारियों ने हाल ही में नगरऊंटारी के भोजपुर गढ़ निवासी दीपक प्रताप देव के यहां से मुक्त कराया था.सुरक्षा के लिए इन हिरणों को बेतला में रखा गया था, पर शिकारियों ने बेतला पार्क के मुख्य द्वार के पास तीनों हिरणों को टांगी से काट कर डाला और मांस अपने साथ ले गये. जानकारी के अनुसार, बेतला नेशनल पार्क में मंगलवार की रात सुरक्षा के लिए दो दैनिक वेतन भोगी मजदूरों को तैनात किया गया था. मजदूर राजमुनी भुइयां व मोहन भुइयां ने बताया कि वे लोग ड्यूटी कर रहे थे, इसी दौरान 10-15 शिकारी आ गये. उनलोगों ने हथियार का भय दिखा कर दोनों को अपने कब्जे में ले लिया और हिरणों को पकड़ कर मार डाला. शिकारियों के जाने के बाद उन्होंने रेंजर को घटना की सूचना दी.
बेतला में तीन हिरणों को मार डाला
फोटो: 22डालपीएच 1 व 2दो के शव मिलेमारे गये तीन हिरणों में से दो के शव अखरा बहोरिया जंगल से बरामद किये गये हैं. पुलिस के सहयोग से शिकारियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान चलाया जा रहा है.प्रेमजीत आनंद, डीएफओबेतला (लातेहार). पलामू टाइगर रिजर्व के बेतला नेशनल पार्क में शिकारियों ने तीन हिरणों का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement