25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंदगी की अंबार पर पांडु बाजार

पांडु(पलामू). स्वच्छ भारत अभियान का असर पांडु बाजार में नहीं दिख रहा है. पांडु बाजार कचरे की ढेर पर है. दुकानदारों द्वारा कूड़ा- करकट को पास ही में फेंक दिया जाता है. यह मार्ग लभर पांडु, कोल्ह पांडु, गगनकेरी, असनौलिया सहित दर्जनों गांवों के लोगों के लिए मुख्य मार्ग है. संस्कार वैली स्कूल के बच्चे […]

पांडु(पलामू). स्वच्छ भारत अभियान का असर पांडु बाजार में नहीं दिख रहा है. पांडु बाजार कचरे की ढेर पर है. दुकानदारों द्वारा कूड़ा- करकट को पास ही में फेंक दिया जाता है. यह मार्ग लभर पांडु, कोल्ह पांडु, गगनकेरी, असनौलिया सहित दर्जनों गांवों के लोगों के लिए मुख्य मार्ग है. संस्कार वैली स्कूल के बच्चे भी उसी रास्ते से होकर गुजरते हैं. लोग नाक बंद कर उस रास्ते से गुजरने को विवश हैं. स्वच्छता अभियान चलापांडु(पलामू). राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय रबरा में जल साहिया रंजू देवी के नेतृत्व में स्वच्छ भारत अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली गयी, जिसके माध्यम से लोगों को सफाई के महत्व के बारे में बताया गया. मौके पर प्रधानाध्यापक शेखलाल मोहम्मद, उदित सिंह, अनिल चंद्रवंशी, परमानंद शर्मा, भीम चंद्रवंशी, योगेंद्र राम, महेंद्र राम, बीरबल पासवान, रामाशीष चंद्रवंशी सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें