लेस्लीगंज(पलामू) : लेस्लीगंज प्रखंड के दारूडीह पंचायत के मुखिया रामजानकी महतो व पंचायत सेवक महेन्द्र सिंह के खिलाफ वार्ड सदस्य गोलबंद हो गये हैं. वार्ड सदस्यों ने डीडीसी को आवेदन सौंप कर कार्रवाई की मांग की है.
आरोप है कि मुखिया द्वारा इंदिरा आवास व वृद्धा पेंशन दिलाने के नाम पर अवैध राशि की वसूली की जा रही है. वार्ड सदस्यों ने यह आरोप लगाया है कि पिछले ढाई साल के कार्यकाल में मुखिया द्वारा वार्ड सदस्यों को कभी भी तरजीह नहीं दी गयी. उनके द्वारा मनमानी की जा रही है.
बैठक भी कभी-कभार होती है. जो सिर्फ खानापूर्ति के लिए की जाती है. वार्ड सदस्यों ने मुखिया व पंचायत सेवक द्वारा पिछले वर्ष कराये गये कार्यों के जांच की मांग की है. मांग करनेवालों में दुर्गा प्रसाद श्रीवास्तव, विजय राम, सुनिता देवी, स्वेता देवी सहित कई वार्ड सदस्यों का नाम शामिल है.
क्या कहते हैं मुखिया
इस संबंध में पूछे जाने पर मुखिया रामजानकी महतो ने बताया कि वार्ड सदस्यों लगाया गया आरोप बेबुनियाद है. दरअसल वार्ड सदस्य दबाव देकर अपने मन के मुताबिक कार्य कराना चाहते हैं. जबकि वह सिर्फ जनता के हित में नियम सम्मत कार्य करते हैं.