21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सम्मान नहीं मिलने पर भाजपाइयों में रोष

हरिहरगंज. हुसैनाबाद में विधानसभा स्तरीय भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में हरिहरगंज, पीपरा प्रखंड के भाजपाइयों ने आरोप लगाया है कि उनके साथ सौतेला व्यवहार किया गया. कार्यक्रम में उन्हें अपेक्षित सम्मान नहीं दिया गया. हरिहरगंज में पूर्व मंडल अध्यक्ष शंकर प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक में इसकी निंदा की गयी. आरोप लगाया गया कि […]

हरिहरगंज. हुसैनाबाद में विधानसभा स्तरीय भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में हरिहरगंज, पीपरा प्रखंड के भाजपाइयों ने आरोप लगाया है कि उनके साथ सौतेला व्यवहार किया गया. कार्यक्रम में उन्हें अपेक्षित सम्मान नहीं दिया गया. हरिहरगंज में पूर्व मंडल अध्यक्ष शंकर प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक में इसकी निंदा की गयी. आरोप लगाया गया कि हाल ही में जो लोग भाजपा में आये हैं, उन्हें मंच पर आमंत्रित किया गया. जबकि हरिहरगंज-पीपरा व कुछ हुसैनाबाद के वरीय कार्यकर्ताओं को नजर अंदाज कर दिया गया. तय किया गया कि इसकी शिकायत राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, उपाध्यक्ष रघुवर दास व प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र राय से की जायेगी. आरोप लगाने वालों में वरीय कार्यकर्ताओं के अलावा हरिहरगंज,पीपरा के मंडल अध्यक्ष व पूर्व मंडल अध्यक्ष का नाम भी शामिल है. वक्ताओं ने कहा कि हुसैनाबाद में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन का कोई औचित्य नहीं रह गया है. सम्मेलन का उद्देश्य गिले-शिकवे भुलकर पार्टी हित में काम करना होता है, लेकिन यहा तो सम्मेलन में आपसी मनमुटाव को ही बढ़ावा दिया गया. जो लोग स्वार्थ के लिए भाजपा में शामिल हुए हैं, वैसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है. क्योंकि वे पार्टी हित में कम और अपने हित में अधिक सक्रिय हैं. मौके पर हरिहरगंज भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश प्रसाद गुप्ता, पूर्व मंडल अध्यक्ष गणेश शौंडिक,सत्येंद्र पासवान,अरुण कुमार मिश्रा, रघुवंश जायसवाल, विजय शौंडिक, सुशील कुमार सिंह, मुन्ना जायसवाल, संतोष प्रसाद, नकुल स्वर्णकार आदि शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें