21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके….कोयल नदी तट पर चला सफाई अभियान

फोटो-सैकत नेट से मेदिनीनगर. सार्वभौम शाकद्विपीय ब्राह्मण महासभा व युवा मंच ने संयुक्त रूप से कोयल नदी तट पर विशेष सफाई अभियान चलाया. शिवाला घाट से अभियान की शुरुआत की गयी. अभियान में शामिल लोगों ने चित्रगुप्त मंदिर तक कोयल नदी के घाट की सफाई की. महासभा के संयोजक राजमणि मिश्रा ने कहा कि कोयल […]

फोटो-सैकत नेट से मेदिनीनगर. सार्वभौम शाकद्विपीय ब्राह्मण महासभा व युवा मंच ने संयुक्त रूप से कोयल नदी तट पर विशेष सफाई अभियान चलाया. शिवाला घाट से अभियान की शुरुआत की गयी. अभियान में शामिल लोगों ने चित्रगुप्त मंदिर तक कोयल नदी के घाट की सफाई की. महासभा के संयोजक राजमणि मिश्रा ने कहा कि कोयल नदी पलामू की जीवन रेखा है. इस नदी को गंदगी से बचाना सबकी जिम्मेवारी है. लोग अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन करते हुए कोयल नदी को स्वच्छ रखना चाहिए. अध्यक्ष अक्षयवटनाथ पांडेय ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण व छठ पर्व की पवित्रता को ध्यान में रखकर विशेष सफाई अभियान चलाया गया है. उन्होंने लोगों से कोयल नदी को साफ-सुथरा रखने में सहयोग करने की अपील की है. इस अभियान में केंद्रीय संगठन मंत्री महामहोपाध्याय, विजयानंद सरस्वती, सुरेश पाठक, मिथिलेश मिश्रा, युवा मंच के धनंजय मिश्रा, सूर्यसेना के महेश पाठक, शैलेंद्र कुमार पाठक, उमेश्वर पाठक आदि सक्रिय थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें