मेदिनीनगर : मेदिनीनगर के आंगनबाड़ी केंद्रों में जो पोषक पोषाहार पैकेट लाभार्थियों को मिल रहा है, उसका सेवन करने में भी अब लाभार्थियों को डर लग रहा है. लाभार्थियों की माने तो पैकेट खोलने के बाद उसमें से कीड़ा निकल रहा है. जो थोड़ा सही भी है, उसमें यह पता नहीं है कि यह पैकेट की उत्पादन तिथि क्या है. केवल यह लिखा है कि इसकी अवधि तीन माह है.
लाभार्थियों का कहना है कि जब उत्पादन तिथि और बैच नंबर ही नहीं है, तो पता कैसे किया जाये कि यह कब का बना हुआ है. लाभार्थियों को भय इस बात का है कि इसके सेवन करने के बाद कहीं सेहत न बिगड़ जाये. इसलिए वे लोग आंगनबाड़ी केंद्र में जाकर पोषाहार पैकेट को वापस कर रहे हैं. यह मामला बाल विकास परियोजना सदर ग्रामीण क्षेत्र के बारालोटा गुरुकुल आंगनबाड़ी केंद्र का है. सेविका मंजू देवी ने बताया कि जुलाई माह का पोषाहार पैकेट अगस्त में मिला था, जिसे वितरण किया गया.
सभी लाभार्थी ले गये थे. कई लोगों ने बीमार पड़ने व पैकेट से कीड़ा निकलने की शिकायत की थी. 13 सितंबर को अगस्त व सितंबर माह का पैकेट मिला है, जिसे वितरण किया जा रहा है,मगर कोई भी लाभुक लेने से इनकार कर रहा है. कुछ लाभुकों को समझा-बुझा दिया गया है. लाभार्थी कुसूम देवी, अंजु देवी, पूजा देवी, शोभा देवी आदि का कहना है कि इस तरह का पोषाहार सामग्री का सेवन करने से बच्चे बीमार पड़ जा रहे हैं. सेविका ने मामले की लिखित जानकारी विभाग को देने की बात कही है.