पांकी (पलामू) : पांकी के मझौली गांव में आनंद भुइयां (40) की गला दबा कर हत्या कर दी गयी. मंगलवार की सुबह मझौली चौक के पास उसका शव मिला. व झामुमो के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सह भुइयां समाज के नेता का पुत्र था. आशंका व्यक्त की जा रही है कि आनंद की पत्नी चिंता देवी ने अपने प्रेमी नरेश सिंह के साथ मिल कर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने इस सिलसिले में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
ग्रामीणों के अनुसार, आनंद भुइयां की पत्नी चिंता देवी का पड़ोसी नरेश सिंह से अवैध संबंध था. दोनों के बीच चार वर्षो से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस बात को लेकर जनवरी 2012 में उग्रवादी संगठन जेपीसी ने जनता दरबार बुला कर फैसला सुनाया था कि चिंता देवी व नरेश सिंह एक- दूसरे से दूर रहें. लेकिन चिंता देवी व नरेश सिंह एक-दूसरे से मिलते रहे. पति आनंद डर से रात में घर में नहीं सोता था. मंगलवार की सुबह जब उसकी लाश मिली, तो लोगों की आशंका हकीकत में बदल गयी.