चैनपुर. ग्रामीण विकास व पंचायतीराज मंत्री केएन त्रिपाठी ने कहा कि जरूरतमंदों तक सरकारी योजनाएं पहुंच रही है. समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचे, इसके लिए वह निरंतर सक्रियता के साथ लगे हुए हैं. पूर्व में केवल लोगों को केवल भरमाया गया और जब गरीबों तक विकास योजनाएं पहुंच रही है, तो कुछ लोगों को यह ठीक नहीं लग रहा है. उनकी मंशा हमेशा यह रहती थी कि विकास योजनाओं का लाभ कुछ लोगों तक ही सीमित रहे, लेकिन आज परिस्थिति बदल गयी है. सरकारी योजना का लाभ समाज के सभी वर्गों को मिल रहा है. श्री त्रिपाठी बुधवार को हुटार में इंदिरा आवास के चेक वितरण समारोह में बोल रहे थे. श्री त्रिपाठी ने 435 इंदिरा आवास के लाभुकों के बीच चेक वितरण किया. उन्होंने कहा कि बांसडी व पतरिया में मनरेगा के कार्यों में जो गड़बड़ी हुई है, उसकी जांच के लिए डीडीसी को जिम्मा दिया गया है, तीन दिन के अंदर मामले की जांच कर ली जायेगी. मौके पर बीडीओ विपिन कुमार दुबे, डीडीसी बिंदेश्वरी ततमा, उपप्रमुख पपलू दुबे, मुखिया विफनी देवी, पंसस पनवा देवी सहित कई लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
435 लोगों को मिला चेक
चैनपुर. ग्रामीण विकास व पंचायतीराज मंत्री केएन त्रिपाठी ने कहा कि जरूरतमंदों तक सरकारी योजनाएं पहुंच रही है. समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचे, इसके लिए वह निरंतर सक्रियता के साथ लगे हुए हैं. पूर्व में केवल लोगों को केवल भरमाया गया और जब गरीबों तक विकास योजनाएं पहुंच रही है, तो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement