35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सड़क दुर्घटना में टैंकर से दब कर बच्चे की मौत(फोटो दो कॉलम के लिए जगह छोड़ दीजिएगा)

हेडिंग़…ग्रामीणों ने किया रोड जामफोटो-नेट से प्रतिनिधि, सतबरवा(पलामू).सतबरवा ओपी क्षेत्र के बकोरिया स्थित मनीष लाइन होटल के पास सीमेंट लिक्विड टैंकर पलट गया. इस घटना में 13 वर्षीय अनिल की मौत हो गयी. इसके अलावा होटल व मोटरसाइकिल को भी नुकसान हुआ है. होटल मालिक के अनुसार एक लाख रुपये की क्षति हुई है. घटना […]

हेडिंग़…ग्रामीणों ने किया रोड जामफोटो-नेट से प्रतिनिधि, सतबरवा(पलामू).सतबरवा ओपी क्षेत्र के बकोरिया स्थित मनीष लाइन होटल के पास सीमेंट लिक्विड टैंकर पलट गया. इस घटना में 13 वर्षीय अनिल की मौत हो गयी. इसके अलावा होटल व मोटरसाइकिल को भी नुकसान हुआ है. होटल मालिक के अनुसार एक लाख रुपये की क्षति हुई है. घटना के बाद मुआवजे की मांग को लेकर दो बार रोड जाम किया गया. जिसमें सैकड़ों की संख्या में वाहन फंसे रहे. जानकारी के अनुसार एनएच-75 पर सुबह सात बजे रांची की ओर से आ रही सीमेंट लिक्विड टैंकर (एमपी-66एच-0688) ने एक मेदिनीनगर की ओर से जा रही ट्रक को जिसका नंबर (जेएच-05एए-1775) को धक्का मारते हुए मनीष होटल में जाकर पलट गया. इस घटना में होटल में काम कर रहे भंडरा लोहरदगा के सुखू उरांव के पुत्र अनिल उरांव की मौत टैंकर से दब कर हो गयी. समाचार लिखे जाने तक बालक का शव नहीं निकाला जा सक ा था. शव को निकालने के लिए प्रशासन रांची से किरान मंगवा रही है. इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि सुरेश साहु, एएसआइ कालीचरण बोदरा, नेशार अख्तर, कृष्णा साहु, सोनू सिकंदर, सत्येंद्र रजक, लालो बैठा, गणेश बैठा सहित कई लोग शामिल थे.मुआवजे को लेकर दो बार रोडजामबालक की मौत के बाद मनिका के पूर्व बसपा प्रत्याशी हरदयाल सिंह ने मुआवजे की मांग करते हुए सुबह सात बजे से आठ बजे तक जाम किया. बाद में सतबरवा ओपी प्रभारी विनोद कुमार गुप्ता के समझाने के बाद जाम हटा लिया गया. एक बार पुन: आक्रोशित ग्रामीणों ने सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक जाम कर दिया. इसके बाद सतबरवा बीडीओ प्रताप टोप्पो घटनास्थल पर पहुंचे और समझा-बुझा कर जाम हटवाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें