21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परीक्षार्थी 420, बैठने की व्यवस्था 220 की ही

न सीसीटीवी व न ही बेंच डेस्क की है व्यवस्था हैदरनगर : प्रखंड मुख्यालय के प्लस टू उवि, बालिका उवि व रामवि में मैट्रिक की परीक्षा को लेकर केंद्र बनाया गया है. रामवि केंद्र में अपग्रेडेड उवि के 325 व प्रस्तावित बालिका उवि हैदरनगर के 95 कुल 420 परीक्षार्थियों को शामिल होना है. मगर अब […]

न सीसीटीवी व न ही बेंच डेस्क की है व्यवस्था

हैदरनगर : प्रखंड मुख्यालय के प्लस टू उवि, बालिका उवि व रामवि में मैट्रिक की परीक्षा को लेकर केंद्र बनाया गया है. रामवि केंद्र में अपग्रेडेड उवि के 325 व प्रस्तावित बालिका उवि हैदरनगर के 95 कुल 420 परीक्षार्थियों को शामिल होना है. मगर अब तक इस केंद्र में सीसीटीवी व बेंच डेस्क की पूरी व्यवस्था नहीं हो सकी है.

इसकी पुष्टि करते हुए केंद्राधीक्षक प्रकाश मिश्रा ने बताया कि करीब 220 परीक्षार्थियों के बैठने को लेकर बेंच डेस्क की व्यवस्था कर ली गयी है. 12 फरवरी को उर्दू विषय की परीक्षा को लेकर बेंच डेस्क का काम चल जायेगा. मगर 15 फरवरी को होने वाली परीक्षा में परेशानी होगी.

सीसीटीवी की व्यवस्था को दुरुस्त करने का प्रयास किया जायेगा. वहीं प्लस टू उवि में कैलाश सिंह उवि पंसा के 71, अपग्रेडेड हाई स्कूल रानीदेवा 41, पांती 146, पतरिया 93, परता 45, सोनबरसा 76, जेवीएवी हैदरनगर के 41 व मोहम्मदगंज के 28 कुल 541 परीक्षार्थियों को शामिल होना है. केंद्राधीक्षक सह प्राचार्या गंगा अग्रवाल ने बताया कि बेंच डेस्क की व्यवस्था मुकम्मल है. कनेक्शन पूर्ण होने के साथ ही सभी कमरों में सीसीटीवी की व्यवस्था हो गयी है.

वहीं प्रस्तावित बालिका उवि केंद्र में प्लस टू उवि हैदरनगर के 622 परीक्षार्थी मैट्रिक की परीक्षा में शामिल होंगे. स्कूल प्रभारी कमलेश सिंह ने बताया कि इस केंद्र में बेंच, डेस्क व सीसीटीवी की व्यवस्था पूरी हो गयी है. दो केंद्र रामवि व प्लस टू उवि में मंगलवार को आयोजित किसी भी विषय की परीक्षा एक भी परीक्षार्थी शामिल नहीं हुए हैं, जबकि बुधवार को उर्दू विषय की दूसरी परीक्षा इन केंद्रों में होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें