छत्तरपुर : थाना क्षेत्र के मौनहा गांव में आदिम जनजाति वर्ग की एक महिला के साथ छेड़छाड़ करने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता का पति बाहर कमाता है. वह घर में अकेली रहती है.
मंगलवार की शाम वह घर पर अकेली थी. इसी दौरान गांव के ही मिथिलेश यादव व प्रेमचंद यादव उसके घर में घुस गये. महिला को अकेला पाकर उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी. बचाव में जब महिला ने शोरगुल किया, तो आवाज सुन कर उसका पड़ोसी कामेश्वर बैगा उसे बचाने पहुंच गया.
इससे नाराज होकर दोनों आरोपी युवकों ने कामेश्वर बैगा की लाठी से पिटाई कर दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जाते वक्त उनलोगों ने कामेश्वर व पीड़िता को यह धमकी दी कि यदि इस बात की जानकारी किसी को भी दी, तो अंजाम बुरा होगा. इसके बाद घायल कामेश्वर को उसके परिजन इलाज के लिए छतरपुर ला रहे थे. इसकी खबर जब आरोपियों को लगी, तो उनलोगों ने बीच रास्ते में ही कामेश्वर व उसके परिजन को घेर लिया.
बीच रास्ते में जब उनलोगों को रोका गया, तब खबर सुनते ही गांव के लोग जुट गये. इसके बाद आरोपी वहां से भाग गये. उसके बाद कामेश्वर का इलाज छतरपुर में हुआ. पूरे मामले की पूरी जानकारी होने पर छतरपुर थाना प्रभारी बासुदेव मुंडा ने बताया कि इस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. जल्द ही इस मामले के आरोपियों की गिरफ्तारी की जायेगी.