17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर-हर महादेव से गुंजायमान रहा क्षेत्र

सावन की अंतिम सोमवारी पर प्रखंड के विभिन्न शिवालयों में शिवभक्तों का तांता लगा रहा मेदिनीनगर : सावन माह की अंतिम सोमवारी पर जिले के सभी प्रखंडों में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ शिवालयों में देखी गयी. इस अवसर पर कई जगहों पर कलशयात्रा निकाली गयी. श्रद्धालुओं ने भक्ति भावना के साथ कलश यात्रा […]

सावन की अंतिम सोमवारी पर प्रखंड के विभिन्न शिवालयों में शिवभक्तों का तांता लगा रहा

मेदिनीनगर : सावन माह की अंतिम सोमवारी पर जिले के सभी प्रखंडों में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ शिवालयों में देखी गयी. इस अवसर पर कई जगहों पर कलशयात्रा निकाली गयी.

श्रद्धालुओं ने भक्ति भावना के साथ कलश यात्रा ा में भाग लिया और भगवान शिव को जलाभिषेक किया. सुबह से ही पूजा-अर्चना के लिए मंदिर में श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था. पूरी श्रद्धा के साथ श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की पूजा-अर्चना की और सुख-शांति व समृद्धि की कामना की. जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में अंतिम सोमवारी की धूम रही.

मेदिनीनगर में रेड़मा व अस्पताल चौक से कलश यात्रा ा निकाली गयी. श्रद्धालु कोयल नदी तट स्थित शिवाला घाट से कलश में जल उठा कर शिव मंदिर में जलाभिषेक किया. बाजे-गाजे के साथ श्रद्धालु कलश यात्रा ा में शामिल हुए. श्रद्धालु भोले शंकर का जयघोष करते चल रहे थे. अस्पताल चौक से निकली कलश यात्रा ा बाजार क्षेत्र होते हुए शिवाला घाट पहुंचा. कलश में जल लेकर गिरिवर स्कूल, सुभाष चौक, कचहरी चौक, छहमुहान होते हुए अस्पताल चौक पहुंचा. श्रद्धालुओं ने प्राचीन शिव मंदिर में जलाभिषेक किया.

पाटन. सावन की अंतिम सोमवारी के अवसर पर प्रखंड के विभिन्न शिवालयों में शिवभक्तों का तांता लगा रहा. सुबह से ही जलाभिषेक करने वाले लोगों की भीड़ देखी गयी.

कनौदी शिव मंदिर में कलशयात्रा निकाला गया. जिसका उदघाटन नावाखास मुखिया चंद्रदेव सिंह ने की. उन्होंने कहा कि भगवान शिव के शरण में जाने वालों को कोई कष्ट नहीं होता है. शिव की आराधना जीवन का बेहतर काम है. मौके पर पंसस रामप्रवेश सिंह, महुलिया मुखिया अरविंद भुइयां, लोइंगा के पंसस पचु राम, अजय सिंह, अर्जुन सिंह, वीरेंद्र सिंह, विकास सिंह, रामप्रवेश गिरी, शिवनंदन सिंह, मुनी सिंह, रामलाल यादव सहित कई लोग मौजूद थे. कलशयात्रा में शामिल श्रद्धालु टरिया, सेलारी, केल्हार होते खैराट पहुंचे, जहां अमानत व सुखरू नदी के संगम से जल उठाकर बरवाडीह, आरेदाना, जागोडीह होते कनौदी शिव मंदिर पहुंचे और जलाभिषेक किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें