मेदिनीनगर : नगर निगम क्षेत्र के पहाड़ी मुहल्ला की सदाफ शाहीन ने पहली बार वोट दिया. उसने गौसिया मदरसा मतदान केंद्र 168 पर वोट देने के बाद काफी खुश नजर आ रही थी. गुलफशन परवीन ने पहाड़ी मुहल्ला के गौसिया मदरसा मतदान केंद्र संख्या 168 पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
पहली बार वोट देने के बाद उसने बताया कि वोट देकर उसे बहुत खुशी हो रही है. हमीदगंज की श्वेता कुमारी ने बीएन कॉलेज मतदान केंद्र पर वोट दिया. उसने कहा कि पहली बार वोट देकर उसे बहुत अच्छा लग रहा है. सुधा कुमारी ने हमीदगंज के बीएन कॉलेज स्थित मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
उसने बताया कि अपना जनप्रतिनिधि चुनने का जो अधिकार संविधान ने दिया है, उसका प्रयोग सभी को करना चाहिए, ताकि लोकतंत्र मजबूत हो सके. शहर के हमीदगंज मुहल्ला के चंदा कुमारी ने पहली बार वोट देने के बाद काफी प्रसन्न दिखी. उसने कहा कि संविधान ने जो अधिकार दिया है, उसका प्रयोग कर कर्तव्य का निर्वाह्न किया.