मेदिनीनगर : नगर पर्षद उपाध्यक्ष परमेंद्र कुमार ने कहा कि पुलिस उनके साथ ज्यादती करने पर तुली हुई है. पहले उन्हें परेशान किया गया और अब उनके परिजनों को तंग करने का काम किया जा रहा है.
यदि पुलिस का यही रवैया रहा, तो वह आंदोलन पर उतारू होंगे. उपाध्यक्ष श्री कुमार शुक्रवार को पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि चार दिन पहले उनके भतीजे अमित कुमार उर्फ गुड्ड को पूछताछ के लिए पुलिस थाने ले गयी है, पर उसपर आरोप क्या है. इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी.
मानवाधिकार के नियम की भी पुलिस को कोई परवाह नहीं है. चार दिनों से अमित को हाजत में रख कर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है. जब वह रात में मिलने गये, तो उनके साथ थाना प्रभारी ने ठीक व्यवहार नहीं किया. उन्होंने कहा कि हत्या के एक मामले में यदि गवाह नहीं बनेंगे, तो जेल जाने के लिए तैयार रहें. ऐसा लगता है कि पुलिस उनके जान के पीछे पड़ी हुई है.