नौडीहाबाजार : विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेजी से चल रही है. साथ ही मतदाताओं को इवीएम- वीवीपैट के महत्व के बारे में जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया जा रहा है. इसी कड़ी में नौडीहा प्रखंड के बीडीओ अभय कुमार ने शनिवार को प्रखंड के लक्ष्मीपुर, ललगड़ा, सरइडीह व चेराई टू पंचायत सचिवालय में इवीएम वीवीपैट का प्रशिक्षण दिया.
इस दौरान संबंधित पंचायत के मुखिया, वार्ड सदस्य एवं ग्रामीण मौजूद थे. प्रशिक्षण के दौरान बीडीओ श्री कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव में पारदर्शिता के लिए इवीएम के साथ वीवीपैट को भी जोड़ा है. इससे मतदाताओं को अपने मत की गड़बड़ी की आशंका दूर हो जायेगी. बीडीओ ने इवीएम व वीवीपैट की पूरी