पाटन : पाटन स्थित संत जोसेफ कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल ने सड़क सुरक्षा व स्वच्छता अभियान को लेकर रैली निकाली. विद्यालय के प्राचार्य आरके सिंह के नेतृत्व में निकाली गयी इस रैली में विद्यालय के बच्चों ने हिस्सा लिया.
इस दौरान यह बताया गया कि वाहन चलाते समय सावधानी रखने की जरूरत है. दोपहिया वाहन चलाने वाले को हेलमेट पहन कर चलना जरूरी है. क्योंकि जो वाहन चलाते हैं, उनके घर पर उनके परिजन इंतजार कर रहे होते हैं. इस दौरान स्वच्छता के बारे में भी लोगों को जागरूक किया गया. स्वच्छता का नियम का पालन करना जरूरी है. थाना प्रभारी आशीष खाका को विद्यालय प्रबंधन ने आवेदन सौंप कर विद्यालय के पास बैरियर लगाने की मांग की.