21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवसायी को पीटा, भागने के क्रम में दो बच्चों को रौंदा

मोहम्मदगंज/हैदरनगर : स्टेशन रोड स्थित नहर चौक के पास मेहता इलेक्ट्रिकल की दुकान में घुस कर दिनदहाड़े छह अपराधियों ने दुकान मालिक कमलेश कुमार मेहता उर्फ पप्पू मेहता को डंडे व रॉड से पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद भागने के क्रम में अपराधियों ने बाइक से […]

मोहम्मदगंज/हैदरनगर : स्टेशन रोड स्थित नहर चौक के पास मेहता इलेक्ट्रिकल की दुकान में घुस कर दिनदहाड़े छह अपराधियों ने दुकान मालिक कमलेश कुमार मेहता उर्फ पप्पू मेहता को डंडे व रॉड से पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद भागने के क्रम में अपराधियों ने बाइक से स्कूल से लौट रहे दो छात्रों को टक्कर मार दी. दुकान मालिक व दोनों बच्चों का इलाज हैदरनगर पीएचसी में किया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार, व्यवसायी कमलेश कुमार पर हमला करने के लिये दो बाइक पर सवार छह अपराधी आये थे. व्यवसायी को पीटने के बाद वह उसी बाइक से भागे. इसी क्रम में स्कूल से लौट रहे सात वर्षीय छात्र आदर्श कुमार ठाकुर व रोशन कुमार को रौंद डाला.
घटना की जानकारी होते ही ग्रामीणों ने शोर मचाते हुए अपराधियों का पीछा किया. इसके बाद अपराधी बिना नंबर की एक बाइक छोड़ भाग निकले. बाइक को पुलिस ने जब्त कर लिया है. घायलों का इलाज कर रहे डॉ साहिल नयन रजनीश ने बताया कि सभी घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है. उनका समुचित इलाज जारी है. मोहम्मदगंज थाना के एएसआइ नीरज कुमार ने घटना स्थल का मुआयना करने के बाद हैदरनगर अस्पताल में घायलों का बयान दर्ज किया .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें