21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेतला पार्क परिसर को स्वच्छ रखने का संकल्प

बेतला : बेतला राष्ट्रीय पार्क परिसर में शनिवार को सफाई अभियान अभियान चलाया गया. इस दौरान बेतला पार्क से जुड़े गाइडों, वाहन मालिकों ने न केवल सफाई अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, बल्कि पार्क परिसर को स्वच्छ रखने का संकल्प भी लिया. हाथों में झाड़ू व टोकरी लेकर सभी लोगों ने उत्साहित होकर घंटों सफाई […]

बेतला : बेतला राष्ट्रीय पार्क परिसर में शनिवार को सफाई अभियान अभियान चलाया गया. इस दौरान बेतला पार्क से जुड़े गाइडों, वाहन मालिकों ने न केवल सफाई अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, बल्कि पार्क परिसर को स्वच्छ रखने का संकल्प भी लिया. हाथों में झाड़ू व टोकरी लेकर सभी लोगों ने उत्साहित होकर घंटों सफाई कार्य में जुटे रहे.

लोगों ने बताया कि जगह -जगह पर कचरा व गंदगी के अंबार होने के कारण पार्क परिसर की खूबसूरती में कमी आ रही थी. इसलिए गाइडों , वाहन मालिकों ने यह निर्णय लिया कि पार्क परिसर की सफाई की जाये. लोगों ने यह भी बताया कि इस तरह का कार्य प्रत्येक सप्ताह किया जायेगा. बेतला आने वाले सैलानी जहां-तहां कचरा ना फेंके.

इसके लिए डस्टबिन की भी व्यवस्था की जायेगी. साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जायेगा कि जहां तहां गंदगी ना फैलायें. मौके पर काउंटर प्रभारी किशोर तिरंगा,असलम अंसारी ,मोहिब अंसारी ,नसरुल्लाह अंसारी ,मुस्ताक अंसारी ,अफज़ल अंसारी, अख्तर अंसारी, हाजी हनीफ ,सुभान मियां, महेश राम , राम प्रसाद सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें