पांडू : पिछले एक माह से पांडू प्रखंड क्षेत्र में बिजली की संकट बनी हुई है. लोग उमस भरी गर्मी से परेशान हैं. 24 घंटे में आधा घंटा भी बिजली नहीं मिल रही है. पांडू के साथ हमेशा सौतेला व्यवहार हो रहा है. उक्त बातें जिला परिषद सदस्य अनिल चंद्रवंशी ने प्रेसवार्ता के दौरान कही.
उन्होंने कहा कि बिजली की समस्या को लेकर विभाग के पदाधिकारी से संपर्क किया, तो बताया गया कि रोस्टर के हिसाब से दो-दो घंटे विद्युतापूर्ति की जा रही है. लेकिन उपभोक्ताओं को आधे घंटे भी बिजली नसीब नहीं होती है. कई वर्षों से इस क्षेत्र के लोग बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं. किसान का फसल भी बर्बाद हो रहा है.
बिजली की समस्या को लेकर कितनी बार आंदोलन भी किया गया, लेकिन आज तक इस समस्या से लोगों को निजात नहीं मिला. उन्होंने उपायुक्त व विद्युत विभाग के जीएम से मांग किया है कि तीन दिनों के अंदर बिजली में सुधार नहीं किया गया, तो क्षेत्र के तमाम उपभोक्ताओं के साथ कुटमु पावर ग्रिड पर अनश्चितिकालीन भूख हड़ताल पर रहेंगे.