हुसैनाबाद : हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के बैरांव पंचायत के झुमरी गांव निवासी धर्मवीर राम चंद्रवंशी की पत्नी सरिता देवी 35 की इलाज के दौरान मौत हो गयी. वह बीते दिन घर में काम कर रही थी. इसी दौरान मिट्टी का दीवार गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गयी थी.
घटना के बाद उसे हुसैनाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी. वह अपने पीछे दो पुत्र व एक पुत्री छोड़ गयी है. समाज सेवी व मुखिया प्रतिनिधि विपिन कुमार सिंह, जिप सदस्य प्रतिनिधि मंदीप राम, लवकुश सिंह समेत कई लोगों ने परिजनों को सांत्वना दी. वहीं सरकारी सहायता दिलाने की बात कही.