पांकी (पलामू) : पांकी स्थित बसरिया लालीमाटी के पास हथियारबंद दस्ते ने शुक्रवार की रात करीब 11 बजे तीन जेसीबी मशीन को फूंक दिया. जेसीबी मशीन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. ये मशीनें वन विभाग के लिए ट्रेंच खोदने के कार्य में लगी थी. बताया जाता है कि लेवी को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है. करीब 10 की संख्या में आये लोगों ने घटना को अंजाम देने के बाद ‘एसपीएम जिंदाबाद’ के नारे लगाये. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है कि इस घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया या फिर उग्रवादियों ने, क्योंकि इस घटना के पीछे एक नये उग्रवादी संगठन एसपीएम का नाम आ रहा है. पुलिस का कहना है कि यह कौन सा संगठन है, इसके बारे में पता लगाया जा रहा है. हो सकता है कि लेवी व दहशत फैलाने के लिए कुछ आपराधिक गिरोह ने संगठन बना लिया हो.