छत्तरपुर : छत्तरपुर थाना क्षेत्र के देवगन डैम का कैनाल निर्माण में लगे मिक्सर वाहन के चपेट में आकर लक्ष्मी पासवान 55 वर्ष (देवगन) की मौत घटना स्थल पर हो गयी.घटना मंगलवार देर शाम की है .
डीएसपी शंभु सिंह ने बताया कि चालक मिक्सर वाहन( जेएच05बीएक्स 4182) को बैक कर रहा था , इसी दौरान चालक की लापरवाही से लक्ष्मी चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गयी. इस बावत मृतक के पुत्र अवधेश पासवान ने छत्तरपुर थाना में चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. मिक्सर वाहन राजवर्द्धन कंस्ट्रक्शन प्रा.लिमिटेड की बतायी गयी है. पुलिस दुर्घटना ग्रस्त वाहन को जब्त कर थाना ले आयी है .