मेदिनीनगर : गायत्री मंदिर रोड सुदना स्थित तुलसी मानस मंदिर परिसर में अध्यात्म ज्ञान विकास समिति के द्वारा श्रीमदभागवत कथा भक्ति ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है. भागवत कथा में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. शहर के अलावे ग्रामीण क्षेत्रों से श्रद्धालु भागवत कथा श्रवण करने आ रहे है.
ग्वालियर से पधारे स्वामी हितेन्द्र कृष्ण जी महाराज के द्वारा भागवत कथा श्रवण करायी जा रही है. शुक्रवार को भागवत कथा के क्रम में शामिल हितेन्द्र कृष्ण जी महाराज ने भक्त ध्रुवचरित्र, प्रह्लाद चरित्र एवं गजेन्द्र मोक्ष प्रसंग से जुड़ी कथा श्रवण करायी. उन्होंने कहा कि भगवान भक्त के वश में होते है.
अपने भक्तों के प्रेम, समर्पण, एवं भक्ति भावना के वशीभूत होकर उनकी रक्षा करते है और उनके जीवन का कल्याण.इसलिए ईश्वर के प्रति श्रद्धा व समर्पण का भाव रखते हुए भक्ति करनी चाहिए.निष्काम भक्ति करने से जीवन का कल्याण होता है. जबकि सकाम भक्ति करने से सांसरिक सुख की प्राप्ति होती है.
उन्होंने कहा कि लोगों को चाहिए कि दीन अधीन व अमानी होकर ईश्वर की निष्काम भक्ति करें. इस दौरान आयोजन समिति के लोग देवी-देवताओं का जयघोष करते हुए चल रहे थे. इसे सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष ललन सिंह, अभिमन्यु ओझा, मानिकचंद सिंह, अजय पाठक,अरुण सिंह, अशोक ओझा, विशाल शुक्ला, उदय प्रताप सिंह, अनिल पांडेय, मनीष उपाध्याय, मिथिलेश मिश्रा, सुवंश पाल,विशाल रंजन, अशोक गुप्ता आदि सक्रिय थे.