Advertisement
मेदिनीनगर : सीओ पर गैंगस्टर विकास दुबे के नाम पर धमकी देने का आरोप लगा रहे हैं विधायक
साइबर थाना में मामला दर्ज करायेंगे सीओ मेदिनीनगर : हुसैनाबाद के विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता और सीओ विपिन दुबे के बीच विवाद अब फोन के बाद वाट्सअप चैटिंग पर पहुंच गया है. सीओ ने स्क्रिन शॉट लेकर इस मामले को प्रशासनिक अधिकारियों तक पहुंचा दिया है. जिसमें विधायक ने यह लिखा है कि लात के […]
साइबर थाना में मामला दर्ज करायेंगे सीओ
मेदिनीनगर : हुसैनाबाद के विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता और सीओ विपिन दुबे के बीच विवाद अब फोन के बाद वाट्सअप चैटिंग पर पहुंच गया है. सीओ ने स्क्रिन शॉट लेकर इस मामले को प्रशासनिक अधिकारियों तक पहुंचा दिया है. जिसमें विधायक ने यह लिखा है कि लात के देवता बात से नहीं मानते. आपको केएन त्रिपाठी पीटते हैं, तो ठीक ही करते हैं.
आप धमकी दे रहे हैं कि विकास दुबे मेरा भतीजा है, वह किंग है, तो हम धमकी से डरनेवाले नहीं हैं. वहीं जब इस मामले में विधायक मेहता से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि हुसैनाबाद सीओ धूर्त किस्म का इंसान है. वह चैटिंग में जो बात लिखते हैं, उसे डिलिट कर देते हैं और उसके प्रति उत्तर में मैंने जो कुछ लिखा उसे सार्वजनिक कर देते हैं. ऐसे लोगों के बात पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है. वह पूछते हैं कहां उन्होंने सीओ का अपमान किया? पदाधिकारी को तुम कहना कहां से गलत है? तुम कहने से किसी की प्रतिष्ठा पर ठेस पहुंचती है क्या? विधायक कहते हैं कि सीओ को इस बात का घमंड है कि गैंगस्टर विकास दुबे उसका भतीजा है. इसलिए वह धमकी देकर काम चला लेगा. सारे लोग सीओ की कार्यशैली से वाकिफ हैं. इसलिए लोग जान रहे हैं कि अपने झूठ व भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने के लिए वह सिर्फ तिकड़म कर रहे हैं.
क्या कहते हैं सीओ : सीओ विपिन दुबे का कहना है कि उनकी जान को खतरा है. विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता उनके पीछे पड़े हुए हैं. रात में फोन करते हैं. वाट्सअप चैटिंग में धमकी देते हैं. इस मामले की जानकारी डीसी एसपी के साथ-साथ सभी वरीय पदाधिकारियों को दी गयी है. सोमवार को साइबर थाना में केस करायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement