नौडीहा (पलामू) : नौडीहा के झलदाग उत्क्रमित मध्य विद्यालय भवन निर्माण के नाम पर राशि की निकासी कर ली गयी, पर काम शुरू नहीं हुआ.
प्रभात खबर में इस आशय की रिपोर्ट प्रकाशित होने के बाद उपायुक्त पूजा सिंघल ने जांच का आदेश नौडीहा बीडीओ सागर कुमार व बीइइओ महेंद्र सिंह को दिया था. जांच में इस बात की पुष्टि हुई कि भवन का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है. जबकि इसके नाम पर तीन लाख रुपये की निकासी कर ली गयी है. बीडीओ श्री कुमार ने कहा कि जांच रिपोर्ट उपायुक्त को दे दी गयी है.