पांकी(पलामू) : पांकी थाना क्षेत्र के डंडार कला में मंगलवार की रात करीब 11 बजे अपराधियों व पुलिस के बीच फायरिंग हो गयी. अपराधी अंधेरे का लाभ लेकर भागने में सफल रहे. थाना प्रभारी हरीश पाठक के मुताबिक अपराधियों की पहचान कर ली गयी है, जल्द ही गिरफ्तारी होगी.
जानकारी के अनुसार रात करीब 11 बजे डंडार कला में साधु सिंह अपने परिवार के सदस्यों के साथ छत पर सोये हुए थे, इसी दौरान उनके दरवाजा को तोड़ कर अपराधी घर में घुसने का प्रयास कर रहे थे. इसी दौरान साधु सिंह ने पुलिस को फोन किया. सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी श्री पाठक पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे. बताया जाता है कि पुलिस को आता देख अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की. अंधेरे का लाभ उठाकर अपराधी भाग गये.