मेदिनीनगर : शहरी जलापूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए नगर पर्षद व पीएचइडी द्वारा बुधवार को भी अवैध कनेक्शन हटाओ अभियान चलाया गया. इसके तहत हमीदगंज मुहल्ला के चेयरमैन रोड में अभियान चलाकर अवैध रूप से पानी का कनेक्शन लेने वालों को चिह्न्ति किया गया. अभियान का नेतृत्व नगर पर्षद के टैक्स दारोगा प्रदीप मेहता कर रहे थे. उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर दो व तीन में 20 घरों में कनेक्शन की जांच की गयी. लोगों से कनेक्शन कागजात व रसीद मांगे गये.
जांच के क्रम में आठ लोगों का कनेक्शन अवैध पाया गया. उनलोगों को 10 हजार रुपये जुर्माना व वर्ष 2007 से पानी टैक्स के साथ ही कनेक्शन चार्ज जमा कर कनेक्शन वैध कराने को कहा गया है. इनलोगों को एक सप्ताह का समय दिया गया है.
निर्धारित समय तक कनेक्शन वैध कराने की प्रक्रिया शुरू नहीं करायी गयी, तो विवश होकर कनेक्शन काट दिया जायेगा, जिनके घरों में अवैध कनेक्शन मिला है, उसमें वार्ड नंबर तीन के निवासी बीरविजय सिंह, ललन दुबे, विजय कुमार दुबे, अशोक चौरसिया, चंद्रकांति देवी, वार्ड नंबर दो के निवासी रमेश साव, महेश राम का नाम शामिल है. अभियान में पीएचइडी के पाइप लाइन निरीक्षक छोटेलाल गुप्ता, नवलेश सिंह, नगर पर्षद कार्यालय के सहायक धीरज कुमार, तहसीलदार रविंद्र सिंह, पवन मेहता, हसनैन खां, गंगासागर राम शामिल थे.