25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्यार के चक्कर में बेघर हुई युवती खून के कारोबार मामले में प्राथमिकी दर्ज

मेदिनीनगर : खून के अवैध कारोबार के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ राजेश कुमार के बयान के आधार पर मेडीकेयर पैथोलॉजी के मालिक आलोक कुमार सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मामला दर्ज कर पुलिस ने इस पूरे मामले का अनुसंधान शुरू कर दिया है. […]

मेदिनीनगर : खून के अवैध कारोबार के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ राजेश कुमार के बयान के आधार पर मेडीकेयर पैथोलॉजी के मालिक आलोक कुमार सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मामला दर्ज कर पुलिस ने इस पूरे मामले का अनुसंधान शुरू कर दिया है. यह जानकारी शहर थाना प्रभारी तरुण कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि इस मामले में धारा 418/419/420 के तहत मामला दर्ज किया गया है. मालूम हो कि रविवार को अवैध खून के कारोबार का मामला प्रकाश में आया था.

इस मामले की शिकायत मिलने के बाद पलामू उपायुक्त अमीत कुमार ने मामले की जांच के लिए सदर अंचल पदाधिकारी शिवशंकर पांडेय को भेजा था. जांच के क्रम में यह पाया गया कि ढाई यूनिट ब्लड मेडिकेयर पैथोलॉजी में रखा हुआ है. प्रति यूनिट 5000 से 6000 रुपये में बेचा जा रहा है. सदर अस्पताल में स्थापित ब्लड बैंक में जब खून की कमी होती है, तो रेट में और भी वृद्धि की जाती है. पुलिस का कहना है कि इस अवैध कारोबार में कौन-कौन लोग जुड़े हैं. इसके तह तक पुलिस जायेगी.

क्योंकि यह धंधा सदर अस्पताल के करीब में हो रहा था. इसलिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों की भी इसमें सहभागिता से इंकार नहीं किया जा सकता है. इस बिंदु पर भी पुलिस अनुसंधान करेगी. पूर्व में भी सदर अस्पताल में दलालों की सक्रियता के कई मामले सामने आ चुके है. एक बार चिकित्सक डॉ राजीव नयन ने ही अस्पताल में सक्रिय दलालों के खिलाफ सवाल उठाया था. उसके बाद विभाग सक्रिय हुआ था लेकिन बाद में मामला ठंडे बस्ते में चला गया.दलालों पर अंकुश नहीं लगा, बल्कि जिन लोगों ने दलालों पर सवाल उठाया वही निशाने पर आ गये. इस बार युवा पलामू ने अवैध खून के कारोबार का मामला उठाया है. प्राथमिकी दर्ज हो गयी है. पुलिस ने कहा कि जल्द ही इस मामले का पर्दाफाश किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें