मेदिनीनगर : मेदिनीनगर-औरंगाबाद मार्ग एनएच-75 पर हाइवा की चपेट में आने से युवक रामाकांत पाठक की मौत हो गयी. रामाकांत विश्रामपुर थाना क्षेत्र के पंजरी खुर्द गांव का रहने वाला था. घटना शनिवार को रात करीब 7.45 बजे कजरी के पास घटी. बताया जाता है कि रामाकांत पाठक शनिवार को अपनी पत्नी को लेने मेदिनीनगर आया था. उसकी पत्नी बीमार चल रही थी. इसलिए वह अपनी बहन के घर मेदिनीनगर में रूक कर अपना इलाज करा रही थी. इलाज के बाद रामाकांत उसे लेने आया था.
मेदिनीनगर के गुड्डू खां से मोटरसाइकिल लेकर वह अपनी पत्नी को छोड़ने पंजरी खुर्द गांव गया था, जहां से वह लौट आ रहा था. इसी क्रम में मेदिनीनगर-औरंगाबाद मार्ग पर कजरी के पास एक हाइवा की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. हाइवे पेट्रोलिंग गश्त पर थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस तत्काल पहुंची और रामाकांत को अस्पताल ले गयी, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि रामाकांत पाठक की उम्र लगभग 30 साल थी. छह माह पहले ही उसकी शादी गढवा के मरहटिया में हुई थी. शादी नवंबर 2017 में हुई थी. इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है. हाइवा को पडवा थाना पुलिस ने जब्त कर लिया है.