हैदरनगर : प्रखंड मुख्यालय में मैट्रिक परीक्षा के लिए बनाये गये तीन परीक्षा केंद्रों पर दूसरे दिन परीक्षा कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण संपन्न हुई. पहले दिन संगीत की परीक्षा में कोई छात्र नहीं थे. परीक्षा के दूसरे दिन प्रखंड विकास पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार रजक ने बारी-बारी तीनों परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. निरीक्षण में उन्होंने केंद्राधीक्षकों को कहा कि परीक्षा के दौरान किसी परीक्षार्थी के पास मोबाइल फोन या अन्य इलेक्टॉनिक उपकरण पकड़े जाने पर परीक्षार्थी के साथ वीक्षक पर कार्रवाई की जायेगी.
उन्होंने बालिका उवि में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, प्लस टू उवि में दुर्गेश पांडेय व मध्य विद्यालय में आशीष कुमार को परीक्षा के दौरान सभी गतिविधियों पर नजर रखने का निर्देश दिया. उन्होंने प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी सरोज सिंह, सुनील त्रिपाठी व कालेश्वर लोहरा को परीक्षा केंद्र के आसपास शांति व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश दिया. बीडीओ ने बताया कि रामवि परीक्षा केंद्र पर केंद्राधीक्षक हैदरनगर के बीइइओ रामनरेश राम, प्लस टू उवि में बैजनाथ राम व बालिका उवि हैदरनगर में सुमन चौधरी है.