पंडवा : शुक्रवार को पंडवा प्रखंड के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई. आज हिंदी विषय की परीक्षा थी. लोहडा मवि में लोहडा उवि का केंद्र बनाया गया था, जिसमें 428 परीक्षार्थी शामिल हुए. सूरत उच्च विद्यालय में पतरा उवि, भंडार उवि व कुंभी खुर्द के कुल 613 मे 608 परीक्षार्थी शामिल हुए.
लोहडा मवि मे केंद्राधीक्षक के रूप में लंबोदर महतो दंडाधिकारी उमाशंकर सिंह प्राचार्य अवधेश कुमार, लोहडा उवि में केंद्राधीक्षक शिशिर कुमार झा , दंडाधिकारी आनंद कुमार मौजूद थे. प्रखंड विकास पदािधकारी उज्ज्वल सोरेन ने सभी केन्द्रों का निरीक्षण किया. बताया कि प्रखंड के तीनो केंद्रों पर आज शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न हुआ.