चैनपुर. चैनपुर थाना क्षेत्र के सगरदिनवा के पास दो अज्ञात अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखाकर मेदिनीनगर के रेड़मा निवासी रंजन कुमार प्रजापति की नयी पैशन प्रो मोटरसाइकिल व मोबाइल लूट ली. घटना बुधवार की शाम 6:30 बजे की है.
इस संबंध में चैनपुर थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. रंजन प्रजापति ने बताया कि वह अपनी मोटरसाइकिल पर अन्य दो दोस्त वीरेंद्र एवं बिनोद कुमार के साथ करसो गांव निवासी शिवपूजन बैठा के घर में वायरिंग करके लौट रहा था. इसी बीच दो नकाबपोश अपराधियों ने मार्ग अवरुद्ध कर मोटरसाइकिल रोका और पिस्तौल का भय दिखाकर उनके साथ लूटपाट कर सलतुआ जंगल की ओर भाग गये.