Advertisement
पंचायत भवन में शिफ्ट होगा प्रज्ञा व ग्राहक सेवा केंद्र
मेदिनीनगर : सोमवार को डीआरडीए के सभागार में जिला इ गवर्नेंस सोसाइटी की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता सोसाइटी के अध्यक्ष पलामू के उपायुक्त अमीत कुमार ने की. बैठक में आम आदमी की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पंचायत भवन में ग्राहक सेवा केंद्र व प्रज्ञा केंद्र शिफ्ट करने का निर्देश दिया गया. डीसी श्री […]
मेदिनीनगर : सोमवार को डीआरडीए के सभागार में जिला इ गवर्नेंस सोसाइटी की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता सोसाइटी के अध्यक्ष पलामू के उपायुक्त अमीत कुमार ने की. बैठक में आम आदमी की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पंचायत भवन में ग्राहक सेवा केंद्र व प्रज्ञा केंद्र शिफ्ट करने का निर्देश दिया गया. डीसी श्री कुमार ने कहा कि प्रज्ञा केंद्र के माध्यम से कई तरह की सेवाओं का लाभ आम जनता को मिलेगा.लोग सहज रूप में इसका लाभ ले सके, इसके लिए यह आवश्यक है कि पंचायत भवन में ही इसे संचालित किया जाये. जिले के सभी बीडीओ को यह निर्देश दिया कि अब पंचायत भवन में ही प्रज्ञा केंद्र व ग्राहक सेवा केंद्र संचालित किया जायेगा.
ताकि लोगों का अपना काम कराने में सहूलियत हो सके. जिला इ गवर्नेंस के तहत संविदा के आधार पर नियुक्त जिला व प्रखंड के सभी इ मैनेजरों की सेवा अवधि का विस्तार करने का निर्णय लिया गया. तय किया गया कि छह माह के लिए सेवा विस्तार किया जायेगा. वहीं भारत नेट परियोजना के तहत जिले के चार प्रखंडों में ग्राम पंचायत अॉप्टिकल नेटवर्क के लिए मशीन उपलब्ध कराने व उसका अधिष्ठापन कराने का निर्णय लिया गया.
डीसी श्री कुमार ने सभी बीडीओ को यह निर्देश दिया कि पंचायत क्षेत्र में जो अच्छे कार्य हो रहे हैं, उसे सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित करें. ताकि लोगों को इसकी जानकारी मिल सके और पलामू में विकास का बेहतर माहौल तैयार हो सके. बैठक में उपविकास आयुक्त सुशांत गौरव, प्रशिक्षु आइएस चंदन कुमार सहित कई प्रखंडों के पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement