Advertisement
संघर्ष को चुनौती के रूप में लें : कर्नल अखौरी
जिला दिव्यांग विद्यालय में चिकित्सा शिविर मेदिनीनगर : सोमवार को पूर्व सैनिकों के प्रयास से जेलहाता में संचालित जिला दिव्यांग विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर लगायी गयी. सदर प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक व कर्मियों ने विद्यालय के दिव्यांग बच्चों का स्वास्थ्य जांच कर दवा दिया. शिविर का उदघाटन मुख्य अतिथि कर्नल संजय अखौरी […]
जिला दिव्यांग विद्यालय में चिकित्सा शिविर
मेदिनीनगर : सोमवार को पूर्व सैनिकों के प्रयास से जेलहाता में संचालित जिला दिव्यांग विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर लगायी गयी. सदर प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक व कर्मियों ने विद्यालय के दिव्यांग बच्चों का स्वास्थ्य जांच कर दवा दिया. शिविर का उदघाटन मुख्य अतिथि कर्नल संजय अखौरी ने किया. उन्होंने कहा कि जीवन का नाम ही संघर्ष है.
शारीरिक कष्ट होने के बाद जीवन का संघर्ष चुनौती बन जाती है. ऐसी स्थिति में दिव्यांगों को निराश होने की जरूरत नहीं है. बल्कि जीवन के संघर्ष को चुनौती के रूप में स्वीकार करना चाहिए और अपने अंदर के गुणों का विकास कर मंजिल की ओर बढ़ना चाहिए. दिव्यांग अपने आप को कभी कमजोर न समझे. उनके अंदर जो क्षमता है, उसके विकास के लिए प्रयास करते रहे. उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों का यह सामाजिक दायित्व है कि समाज के ऐसे जरूरतमंदों की सेवा में तत्पर रहे.
डॉ विनीत कुमार ने इस विद्यालय में प्रत्येक माह स्वास्थ्य शिविर लगाने की बात कही. उदघाटन समारोह की अध्यक्षता कर रहे भाजपा के जिला महामंत्री पूर्व सैनिक विजयानंद पाठक ने कहा कि स्वामी विवेकानंद कहा करते थे कि जरूरतमंदों की सेवा के लिए जो हाथ खड़े होते हैं, वह ईश्वर की पूजा से कम नहीं है. कार्यक्रम का संचालन पूर्व सैनिक वृजेश कुमार शुक्ला व धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्राचार्य रमेश कुमार मिस्त्री ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement