21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गायत्री महायज्ञ शुरू, निकली कलश यात्रा

राजाबाड़ी परिसर में श्रद्धा संबर्द्धन 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन शुरू किया गया है मेदिनीनगर : अखिल विश्व गायत्री परिवार ने कोयल नदी तट स्थित दुर्गाबाड़ी के निकट राजाबाड़ी परिसर में श्रद्धा संवर्द्धन 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया है. इसे लेकर शहर के तीन क्षेत्रों से कलश यात्रा निकाली गयी. गायत्री […]

राजाबाड़ी परिसर में श्रद्धा संबर्द्धन 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन शुरू किया गया है

मेदिनीनगर : अखिल विश्व गायत्री परिवार ने कोयल नदी तट स्थित दुर्गाबाड़ी के निकट राजाबाड़ी परिसर में श्रद्धा संवर्द्धन 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया है. इसे लेकर शहर के तीन क्षेत्रों से कलश यात्रा निकाली गयी.

गायत्री शक्ति पीठ सुदना,हमीदगंज प्रज्ञा मंड़ल एवं स्टेशन रोड शिवमंदिर से कलश यात्रा निकाली गयी. इसमें काफी संख्या में गायत्री परिवार के महिला-पुरुष सदस्यों के अलावा अन्य श्रद्धालु शामिल थे. तीनों जगहों से निकली कलश यात्रा का मिलन छहमुहान के पास हुआ. इसके बाद कलश यात्रा शहीद भगत सिंह चौक, सत्तार सेठ चौक, कन्नी राम चौक, बाजार क्षेत्र का भ्रमण करते हुए कोयल नदी के शिवाला घाट पहुंचा.कोयल नदी में पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालुओं ने कलश में जल उठाया.

इसके बाद कलश यात्रा में शामिल लोग कलश में जल लेकर यज्ञ स्थल पहुंचे, जहां कलश पूजन के बाद स्थापित किया गया. पंडित रमेश कुमार दुबे ने वैदिक मंत्रोच्चार के बाद कलश पूजन कराया. इसके बाद ध्वजारोहण किया गया. झारखंड माटी कला बोर्ड के सदस्य अविनाश देव ने यज्ञ स्थल पर ध्वजारोहण किया. श्री देव ने कहा कि इस तरह के यज्ञ के आयोजन से ही समाज में परिवर्तन आयेगा. लोग अध्यात्म की ओर बढ़े और उनके अंदर संस्कार विकसित हो इसके लिए इस तरह के यज्ञ के आयोजन की जरूरत है.

यज्ञ से सुख-समृद्धि आती है और समाज में बेहतर वातावरण तैयार होता है. मौके पर गायत्री परिवार के पलामू उपजोन प्रभारी शिवशंकर सिंह,केंद्रीय समिति सदस्य अमित श्रीवास्तव, अंबिका सिंह, आयोजन समिति के अध्यक्ष बिजेन्द्र श्रीवास्तव,कृष्ण किशोर सहाय, रामजी गुप्ता, शिवकुमार सिन्हा, राजेंद्र प्रसाद जायसवाल, रवींद्र कुमार मित्तल,सुशील यादव, शशिप्रभा, माधुरी देवी, सूर्यकुमार सिन्हा, उपेंद्र मिश्रा, शिवकुमार सिन्हा, राजु अग्रवाल, केडी शरद, अर्चना देवी, उर्मिला श्रीवास्तव, सुरेश प्रजापति सहित काफी संख्या में गायत्री परिवार के सदस्य मौजूद थे. इस कार्यक्रम में पलामू-गढ़वा व लातेहार जिले के गायत्री परिवार के सदस्य मौजूद थे.

कार्यक्रम की रूप रेखा

पांच जनवरी से सात जनवरी तक प्रतिदिन शाम छह बजे से संगीतमय प्रवचन होगा. इस कार्यक्रम में शांतिकुंज हरिद्वार की टोली के सदस्य भाग लेंगे. छह जनवरी से आठ जनवरी तक सुबह छह बजे से सामूहिक जप, साधना एवं प्रज्ञा योग का कार्यक्रम निर्धारित है. छह व सात जनवरी को सुबह-आठ बजे से 11 बजे तक देवपूजन, श्रद्धा संवर्द्धन, एवं गायत्री हवन यज्ञ तथा दोपहर तीन बजे से कार्यकर्ता गोष्ठी होगी. आठ जनवरी को सुबह-8 बजे से गायत्री महायज्ञ एवं विभिन्न संस्कार किये जायेंगे और टोली की विदाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें