Advertisement
जो काम नहीं कर रहे हैं, नोटिस जारी करें
मेदिनीनगर. मंगलवार को सदर प्रखंड कार्यालय में विकास की समीक्षा बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता सदर सीओ सह बीडीओ शिवशंकर पांडेय ने की. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में चल रहे मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास व शौचालय निर्माण के कार्य की प्रगति की समीक्षा की गयी. इस क्रम में पाया गया कि कई ऐसे आवास व शौचालय […]
मेदिनीनगर. मंगलवार को सदर प्रखंड कार्यालय में विकास की समीक्षा बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता सदर सीओ सह बीडीओ शिवशंकर पांडेय ने की. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में चल रहे मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास व शौचालय निर्माण के कार्य की प्रगति की समीक्षा की गयी.
इस क्रम में पाया गया कि कई ऐसे आवास व शौचालय के लाभुक है जो राशि लेने के बाद भी निर्माण कार्य के प्रति लापरवाह है. यही कारण है कि कई लोगों का आवास व शौचालय का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो सका है. सीओ सह बीडीओ श्री पांडेय ने इस मामले को गंभीरता से लिया. प्रखंड के सभी पंचायत सेवकों को निर्देश दिया कि वैसे आवास व शौचालय के लाभुकों की सूची तैयार करें, जो राशि लेने के बाद काम नहीं करा रहे हैं. वैसे लाभुकों के खिलाफ नोटिस जारी करें . इसके बाद भी वे काम कराने में रुचि नहीं लेते हैं, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. मनरेगा के कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया.
आवास व शौचालय का निर्माण कार्य जल्द पूरा हो इसके लिए आवश्यक निर्देश दिया गया. जियो टैगिंग का काम जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया. बैठक में पंचायत सेवक प्रेमचंद चौरसिया, उदय सिंह, बीपीओ अमरेंद्र कुमार, रोजगार सेवक अभिमन्यु सिंह, विजय कुमार, प्रेमरंजन, अलका सिन्हा, नीतू प्रिया, रामलाल यादव, लेखा सहायक आकांक्षा सिन्हा आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement