छतरपुर के बीडीओ ने क्र्वाटर खाली करने को कहा, लेकिन
छतरपुर(पलामू) : छतरपुर के बीडीओ सह सीओ बैजनाथ उरांव के आदेश पर अमल नहीं किया गया है. बीडीओ ने एफसीआइ के एजीएम (असिस्टेंट गोडाउन मैनेजर) को पत्र भेज कर कहा था कि अंचल गार्ड के क्वार्टर को खाली कर दिया जाये. एजीएम ने पत्र लिख कर ऐसा करने से इनकार कर दिया है. पत्र में एजीएम ने कहा है कि क्वार्टर का उपयोग गोदाम के रूप में किया जाता रहेगा.
इससे मामला उलझ गया है. बीडीओ ने आदेश की अवहेलना करने पर कार्रवाई की बात कही है. एजीएम ने कहा है कि चाहे कुछ भी हो जाये, वह अपने फैसले से पीछे नहीं हटेंगे.
क्या है मामला : छतरपुर में बीडीओ सह सीओ की स्थायी पदस्थापना नहीं होने के कारण अंचल में तैनात गार्ड को एसडीओ आवास पर तैनात कर दिया गया था. खाली क्वार्टर का अनधिकृत तरीके से गोदाम के रूप में निवर्तमान एजीएम मोहम्मद सिराजुद्दीन अंसारी ने उपयोग करना शुरू कर दिया. मार्च 2014 में बीडीओ सह सीओ की स्थायी पदास्थापना कर दी गयी है, जिनकी सुरक्षा में गार्ड को तैनात किया गया है.
लेकिन समस्या यह हो गयी है कि गार्ड को रहने के लिए क्वार्टर खाली नहीं है. उसका उपयोग गोदाम के रूप में हो रहा है. इसकी जानकारी मिलने के बाद बीडीओ सह सीओ बैजनाथ उरांव ने पत्र लिख कर एजीएम मोहम्मद सिराजुद्दीन अंसारी को क्वार्टर खाली करने का आदेश दिया था. कहा गया था कि तीन दिन के अंदर क्वार्टर को खाली किया जाये, लेकिन क्वार्टर खाली नहीं किया गया.