कोलेबिरा : पीएलएफआइ द्वारा आयोजित अचानक बंदी से कोलेबिरा में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. विदित हो कि उक्त उग्रवादी संगठन ने 30 मई से राज्य के तीन जिलों सिमडेगा, गुमला व लोहरदगा में अनिश्चितकालीन बंदी की घोषणा की है.
बंदी के कारण डाकघर, सभी बैंक, विद्युत कार्यालय, बाल विकास परियोजना कार्यालय, पशु चिकित्सालय आदि बंद रहे, वहीं प्रखंड कार्यालय में आम दिनों के अपेक्षा प्रखंडकर्मियों की काफी कम उपस्थिति रही.