मेदिनीनगर : गुरुवार को सैरातों की बंदोबस्ती के लिए नगर पर्षद कार्यालय में बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता नगर पर्षद उपाध्यक्ष परमेंद्र कुमार ने की. बैठक में सैरात की बंदोबस्ती के लिए प्राप्त आवेदन पर विचार किया गया.
दीनदयाल मार्ग टेंपो व जीप स्टैंड की बंदोबस्ती के लिए खुली डाक हुई. चार आवेदन प्राप्त हुए थे. अतुल कुमार सिंह के नाम 1 लाख, 68 हजार,301 रुपये में इसकी बंदोबस्ती की गयी. वहीं सदिक मंजिल चौक सब्जी बाजार व स्टैंड तथा साइकिल टोकन की बंदोबस्ती के लिए किसी ने आवेदन नहीं दिया.
बैठक में वार्ड पार्षद जीतेंद्र कुमार सिंह, अमित कुमार सिंह, हेमंत तिवारी, सहायक अभियंता विनय कुमार सिंह, जगत प्रसाद सिंह, संतोष कुमार, प्रदीप कुमार मेहता आदि मौजूद थे.