थाना परिसर में आयोजित सम्मान समारोह की अध्यक्षता श्री महावीर नवयुवक दल जेनरल के अध्यक्ष युगल किशोर ने की. कार्यक्रम का संचालन विजय कुमार ओझा ने किया. मुख्य अतिथि सदर एसडीओ नंद किशोर गुप्ता ने कहा कि पलामू में सांप्रदायिक सौहार्द व आपसी सदभाव की जड़ें काफी गहरी है. विशिष्ट अतिथि जिला परिषद के उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, डीएसपी प्रेमनाथ ने कहा कि कोई भी पर्व त्योहार आपस में मिलजुलकर रहने का संदेश देता है.
समारोह में मुहर्रम इंतेजामिया कमेटी जेनरल के सदर हाजी शमीम अहमद उर्फ ललन ने कहा कि पलामू में हिंदू-मुसलिम एकता की जो मिसाल है, उसे हर हाल में बरकरार रखा जायेगा. श्री महावीर नवयुवक दल जेनरल के संरक्षक भाजपा के प्रदेश मंत्री मनोज सिंह ने कहा कि पूर्वजों द्वारा शुरू की गयी आपसी मिलन की परंपरा को आगे बढ़ाना है. समारोह में थाना प्रभारी तरुण कुमार, नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार साव, टीओपी प्रभारी आनंद सिंह, ट्रैफिक प्रभारी अरविंद सिंह,कमेटी के सदर हाजी शमीम अहमद उर्फ ललन, रासीद अहमद सिद्दीकी, मुमताज खान, नूर मोहम्मद तुल्लु, इमामुद्दीन खान, पप्पू अजहर, असगर हुसैन, मोहम्मद नेयाज अहमद, जिशान खान, वसीम खान, शाहनवाज खान उर्फ अंटू, परवेज सिद्दीकी, मोहम्मद क्यूम,मोहम्मद कलाम आदि को सम्मानित किया गया. इसे सफल बनाने में श्री महावीर नवयुवक दल जेनरल के संरक्षक गणेश गिरी, सांसद प्रतिनिधि मंगल सिंह, राजकुमार गुप्ता, अरविंद अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, नागेंद्र कुमार नागिन, बबलू गुप्ता, दीपू चौरसिया, विश्वनाथ राम, अशोक गिरी, संजय सिंह उमेश, सुरेश कुमार टाम, गोपाल प्रसाद, विकास सिंह, राजू चंद्रवंशी, अमृत अग्रवाल अन्य सक्रिय थे.