उनका प्रयास है कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों के चेहरे पर मुस्कान आये. लेकिन शासन-प्रशासन में बैठे लोग सिर्फ नाली गली बनाना ही विकास मानते हैं. उन्होंने कहा कि भोजन एवं बेहतर स्वास्थ्य के अधिकार को हासिल करने के साथ-साथ बुनियादी सुविधाओं के लिए एकजुट होना होगा. लोगों की जागरूकता, एकजुटता व सोच में बदलाव लाना समय की मांग है.
डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र में परिवर्तन की बयार बह रही है. जरूरत है इसे आगे बढ़ाने में अपना सहयोग एवं समर्थन करने की. सजग एवं जागरूक होंगे, तभी दगाबाज जनप्रतिनिधियों के मायाजाल से छुटकारा मिलेगा. ग्रामीण महिला-पुरुषों ने डॉ अग्रवाल के सकारात्मक सोच एवं उनके द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना की. बैठक की अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक परीक्षण सिंह व संचालन विशेश्वर सिंह ने किया. बैठक में पंसस सुनीता देवी, मुखिया राधिकारमण सिंह, दुर्योधन साव,रमेश साव, राजू ठाकुर, बसंती देवी, संजय लाल, चंदन सिंह, प्रमिला देवी, आरती देवी, बासमती देवी, सरस्वती देवी, शिवचंद्र भुइयां, लाल बिहारी सिंह प्रजापति, ललिता देवी, सरोजा देवी, शिव नारायण सिंह, बबीता देवी सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.